देश विदेश
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने लिया छत्तीसगढ़ का नामः
नक्सल वारदातों की ओर इशारा, बोले- पहलगाम अटैक में हमारा रोल नहीं, भारत में बगावत हो रही

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने लिया छत्तीसगढ़ का नामः नक्सल वारदातों की ओर इशारा, बोले- पहलगाम अटैक में हमारा रोल नहीं, भारत में बगावत हो रही
रायपुर
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम अटैक मामले में छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम अटैक मामले में छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है। पाकिस्तानी मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने भारत के राज्य छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का रोल नहीं है।
उन्होंने दावा किया है कि भारत के भीतर ही राज्यों में लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। इस बात को स्थापित करने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम लिया, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का इशारा छत्तीसगढ़ में जारी नक्सली हिंसा की ओर था वह इसे ही बगावत बता रहे थे।