
छत्तीसगढ़ में शिकार और जानवरों की तस्करी का तंत्र-मंत्र कनेक्शनः
रायपुर में 2 शिकारी हिरण के सींग-खोपड़ी के साथ पकड़े गए; इनके पीछे बड़ा सिंडिकेट
रायपुर
हिरण-चीतल के सींग और अवशेषों के साथ 2 शिकारी रायपुर से गिरफ्तार। रेंजर बोले- ये दावत करते थे, अवशेषों को बेचते थे।
छत्तीसगढ़ में शिकार और जानवरों के अंग बेचने के पीछे एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। इसके पीछे तंत्र-मंत्र का भी कनेक्शन हो सकता है। वन विभाग के मुताबिक हिरण के सींग समेत कुछ जानवरों के अंगों को तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल करने लिए इनका शिकार किया गया।