अब रजिस्ट्री करना हुआ सरल
छत्तीसगढ़ राजस्व नामांतरण प्रणाली में सुधार करने देश का नम्बर वन राज्य बना

**अब रजिस्ट्री करना हुआ सरल**
**छत्तीसगढ़ राजस्व नामांतरण प्रणाली में सुधार करने देश का नम्बर वन राज्य बना**
सारंगढ़ खबर,सारंगढ़——छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जनता की समस्याओं को देखते हुए ऐसा काम किया है कि अब किसी भी किसान,गरीब,महिला,पुरुष को जमीन रजिस्ट्री करने में कोई भी समस्या नहीं होगी।पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में राजस्व नामांतरण प्रणाली में सुधार करते हुए छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है, जहां रजिस्ट्री के तुरंत बाद भुइयां सॉफ्टवेयर में खरीदार का नाम स्वतः दर्ज हो जाएगा। भूमि रिकॉर्ड की प्रति तुरंत ही मिलेगी। नामांतरण की लंबी प्रक्रिया छोटी होने से जनता को राहत मिलेगी।अब कोई भी पटवारी किसी भी आमजनता को घुमा नही सकता है।रिकार्ड मेंटेन करने के लिए पटवारियों द्वारा आमजनता से पैसों का डिमांड किया जाता था,जहाँ मजबूरन जनता को पटवारी को चढ़ावा दिया जाता था,पर अब ऐसा नही होगा।राज्य के वित्त मंत्री और युवाओ के चहेते ओपी चौधरी ने राजस्व नामांतरण प्रणाली में सुधार करते हुए जमीन क्रेता, विक्रेता को पटवारी द्वारा रिकार्ड मेनेटेन्स करने के लिए कोई चढ़ावा देने की जरूरत नही है।ओपी चौधरी के इस कार्य को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की जनता सराहना कर रही है।