
होर्डिंग के स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट करवाने के आदेशः
रायपुर निगम ने विज्ञापन एजेंसियों को भेजा लेटर; रिपोर्ट जमा नहीं करने पर अनुमति होगी रद्द
रायपुर
रायपुर में पिछले दिनों अंधड़-तूफान और बारिश के चलते होर्डिंग्स फटने की कई शिकायतें मिली थी। वहीं अब रायपुर नगर निगम ने मानसून से पहले होर्डिंग के स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट करवाने के निर्देश दिए हैं।
निगम कमिश्नर ने शहर में बिना अनुमति संचालित हो रहे अवैध होर्डिंग पर तत्काल कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करने कहा है। निगम ने अपने आदेश में कहा कि ऐसे विज्ञापन एजेंसी संचालक जिनकी एक साल की विज्ञापन स्वीकृति अवधि भी पूरी हो चुकी है। वे ऐसे यूनीपोल, होर्डिंग की जांच सर्टिफाइड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग से करवाए।