रायपुर
रायपुर के ट्रफिक-DSP बन शार्ट फिल्म म हीरो; VIDEO: मसल्स दिखाए
मालवाहक में जा रही बारात को रोका, रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज

रायपुर के ट्रफिक-DSP बन शार्ट फिल्म म हीरो; VIDEO: मसल्स दिखाए,
मालवाहक में जा रही बारात को रोका, रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज
रायपुर
यह शॉर्ट फिल्म रोड सेफ्टी जागरूकता का मैसेज देने के लिए बनाई गई है।
रायपुर के ट्रैफिक DSP छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म में हीरो बने हैं। यह शॉर्ट फिल्म पुलिस ने रोड सेफ्टी जागरूकता का मैसेज देने के लिए बनाई है। जिसमें DSP ने क्लाइमेक्स के सीन में एक मालवाहक गाड़ी में जा रही एक बारात को रोक दिया। जिसके बाद बारात सवारी को रोड सेफ्टी जागरूकता का मैसेज दिया।इस छत्तीसगढ़ी सॉर्ट फ़िल्म की जनता के बीच मे भूरी भूरी प्रसंसा हो रही है।



