कोरोनाछत्तीसगढ़देश विदेशनई दिल्लीभारत देश

क्या वैक्सीन भी नहीं रोक पाएगी नया वैरिएंट; क्या फिर से लग सकता है लॉकडाउन

आज का एक्सप्लेनरः हफ्तेभर में कोरोना के 3 गुना मामले;

आज का एक्सप्लेनरः हफ्तेभर में कोरोना के 3 गुना मामले;

क्या वैक्सीन भी नहीं रोक पाएगी नया वैरिएंट; क्या फिर से लग सकता है लॉकडाउन

कहीं आप भी अपने जुकाम-बुखार को सिर्फ बदलते मौसम का असर तो नहीं समझ रहे। थोड़ा सतर्क हो जाइए। देश में कोविड-19 लौट आया है।

हफ्तेभर में 823 नए केस मिले और कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक हजार को पार कर गई है। इस हफ्ते कोरोना से 10 लोगों की जान ले ली।

आखिर कोरोना का नया वैरिएंट क्या है, ये कितना खतरनाक है, क्या वैक्सीनेटेड लोगों को भी दोबोरा कोरोना हो सकता है; ऐसे ही 8 जरूरी सवालों के जवाब, जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…

सवाल-1: भारत में इस वक्त कोविड-19 के कितने केस हैं और ये कितनी तेजी से फैल रहा है?

जवाबः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 27 मई तक 1083 एक्टिव कोरोना केस हैं। जबकि पिछले हफ्ते यानी 19 मई तक सिर्फ 257 एक्टिव केस थे। एक हफ्ते में 800 से ज्यादा केस जुड़े। केरल में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस मिले। इसके बाद दिल्ली में 104 एक्टिव केस हैं।

भारत में कोरोना वायरस के कितने नए वैरिएंट मिले हैं और इनमें सबसे खतरनाक कौन-सा है?

जवाब: फिलहाल देश में कोरोना के 4 नए वैरिएंट मौजूद हैं, जो ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं। 2021 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमिक्रॉन नाम दिया था।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं।

JN.1 भारत में सबसे आम वैरिएंट है, जो जीनोम सीक्वेंसिंग में करीब 53% सैम्पल्स में मिला है। इसकी शुरुआत अगस्त 2023 में लक्जमबर्ग में हुई थी। भारत में इसका पहला मामला केरल में दिसंबर 2023 में सामने आया। तब यह ज्यादा फैल नहीं पाया था। लेकिन अब यह तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button