बिना अनुमति के पहुंच रहे हार्वेस्टर, प्रशासन बेखबर!*
*बिना अनुमति के पहुंच रहे हार्वेस्टर, प्रशासन बेखबर!*
सारंगढ़ खबर न्यूज,सारंगढ। जिले में इन दिनों दीगर राज्यों से हार्वेस्टर मशीनें बड़े पैमाने पर पहुंच रही हैं, लेकिन न तो इनकी मुसाफिरी दर्ज है और न ही प्रशासन के पास किसी भी प्रकार की औपचारिक जानकारी मौजूद है। बिना पंजीयन और अनुमति के आ रहे ये हार्वेस्टर सीधे गांव-गांव पहुंचकर किसानों की धान की फसल की कटाई कर रहे हैं।स्थानीय नियमों के अनुसार बाहरी वाहनों और हार्वेस्टर मशीनों का प्रवेश, संचालन और ठहराव की पूरी जानकारी संबंधित विभागों को देना अनिवार्य होता है, ताकि आकस्मिक जांच, सुरक्षा और नियंत्रण की व्यवस्था बनाए रखी जा सके। लेकिन वर्तमान स्थिति यह दर्शाती है कि प्रशासनिक निगरानी पूरी तरह शिथिल है।किसानों का कहना है कि हार्वेस्टर मिलने से कटाई का काम तेजी से हो रहा है, लेकिन बिना पंजीयन मशीनों के संचालन से दुर्घटना, भुगतान विवाद और अनियमित वसूली जैसी समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। प्रशासन तत्काल ऐसी मशीनों की जांच कर पंजीयन एवं अनुमति प्रक्रिया को सख्ती से लागू करे, ताकि क्षेत्र में पारदर्शी और सुरक्षित कटाई कार्य सुनिश्चित किया जा सके।



