गुडेली विनायक स्टोन क्रेशर लीज पर आधारित पर लीज क्षेत्र में नही कर रहा खनन
मास्टर माइंड विनायक क्रेशर, अवैध पत्थर खरीद कर अपने नाम का रॉयल्टी का खेल,खेल रहा

गुडेली विनायक स्टोन क्रेशर लीज पर आधारित पर लीज क्षेत्र में नही कर रहा खनन*
*मास्टर माइंड विनायक क्रेशर, अवैध पत्थर खरीद कर अपने नाम का रॉयल्टी का खेल,खेल रहा**
सारंगढ़ खबर,सारंगढ़——ग्राम पंचायत गुड़ेली में कोई नई बात नहीं है कि क्रेशर खदान के लीज भंडारण में अनियमितताएं ना हो। वहीं इसे नियम को साकार करने में अपना पूरा सहयोगी बनाएं हुऐ हैं, मास्टर माइंड मे. विनायक स्टोन क्रेशर गुड़ेली के संचालक। अपने लीज के क्षेत्र को छोड़ कर किसी अन्य व्यक्ति से पत्थर खरीद कर अपने नाम का रॉयल्टी चला रहे हैं। जो कि नियमानुसार अवैध है। मास्टर माइंड विनायक स्टोन के संचालक अपने काले कारनामा को बड़े ही आराम से अंजाम दे रहे हैं, और राजस्व को लाखों करोड़ों रुपए का हानि पहुंचा रहा है। इनका ऐसा धंधा सालों से चल रहा है ना तो सारंगढ़ खनिज अधिकारी को इस विषय पर कोई कड़ी कार्यवाही हुआ ना ही कोई सुधार का आदेश दिया जा रहा है। खुले आम बेधड़क होकर अपने काले कारनामे को अंजाम दे रहे हैं जिससे माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है आने वाला समय में ऐसा ही चलता है तो अधिकारियों के प्रति भरोसा भी खत्म होने में कोई देरी नहीं।
*विनायक क्रेशर के कई गाड़ियों को बगैर रॉयल्टी ओवरलोड पर कार्यवाही हो चुका है, मगर कोई सुधार नहीं*
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार विनायक क्रेशर के कई गाड़ियों को बगैर रियल्टी और ओवरलोड के मामले में खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही किया गया है लेकिन विनायक के संचालक द्वारा अपने काले कारनामे पर अभी भी लगाम नहीं लगा है। कारवाई होने के बावजूद अवैध पत्थर खरीदना, ओवरलोड, बिना रॉयल्टी का परिवहन करना इस काम को अभी भी जारी रखा है जिससे की साफ प्रतीत होता है कि अवैध धंधा करके लाखों रुपए छाप चुके हैं अब लाखों रुपए का कमाई कर रहे हैं तो कुछ छोटे कार्यवाही से उनका क्या होने वाला है जब तक कोई कड़ी कार्रवाई न हो तब तक ऐसा ही अपने अवैध धंधा को अनजाम देते रहेंगे। और राजस्व की संपत्ति को क्षति पहुंचाते रहेंगे इस मुद्दे पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के खनिज अधिकारी को विशेष ध्यान देना चाहिए कि चिन्हित लीज पर नियम अनुसार खनन हो रहा है या नहीं और अगर नहीं तो उचित कार्रवाई कर उचित आर्थिक दंड दें ताकि आने वाला समय में ऐसा अवैध खदान क्रेशर माफियाओं का डर अधिकारियों के प्रति बना रहे लेकिन गुड़ेली के विनायक क्रेशर के संचालक को देते हुए ऐसा कोई बड़ी कार्रवाई होगा लगता नहीं। जिस तरह से इनका बल बढ़ा हुआ है। अब नजर खनिज विभाग पर है इस मुद्दे पर क्या कोई कार्यवाही होगा या विनायक क्रेशर का अवैध धंधा जारी रहेगा,जल्द ही रायपुर के बड़े अधिकारी और मंत्री को इसकी लिखित शिकायत किया जायेगा।